Child Development & pedagogy practice set-7
1. Principle of Psychology पुस्तक के लेखक हैं –
a. विलियम जेम्स
b. विलियम वुंट
c. विलियम हेनरी
d. विलियम बागले
Answer: A
2. ‘सफलता ही सफलता का आधार है’ थार्नडाईक के किस नियम की पुष्टि करता है –
(1) प्रभाव का नियम
(2) अभ्यास का नियम
(3) तत्परता का नियम
(4) उपरोक्त सभी
Answer: (1)
3. ‘किशोरावस्था जीवन का सबसे कठिन कल है’ यह कथन है –
(1) स्टेनले हॉल
(2) वेलेन्टाइन
(3) किलपेट्रिक
(4) क्रो एवं क्रो
Answer: (3)
4. क्लार्क हल के सीखने के सिद्धांत में पुनर्बलन का लक्ष्य है –
(1) आवश्यकता का ह्रास
(2) प्रोत्साहन का ह्रास
(3) प्रणोद का ह्रास
(4) अभिप्रेरणा का ह्रास
Answer: (3)
5. “पहले हम हमारी आदतों का निर्माण करते हैं, फिर हमारी आदतें हमारा निर्माण करती हैं-” यह कथन किसका है-
a. रास
b. गेसल
c. ड्राईडेन
d. फ्रायड
Answer : C
6. किंडरगार्टन किस भाषा का शब्द है?
1. फ्रेंच
2. स्पेनिश
3. जर्मन
4. अंग्रेजी
Answer: 3
7. नेतृत्व के गुणों का सर्वाधिक विकास होता है –
(1) शैशवावस्था में
(2) बाल्यावस्था में
(3) किशोरावस्था में
(4) प्रोढ़ावस्था में
Answer: (3)
8. हरमन के ‘स्याही धब्बा परीक्षण’ (Ink Bolt Test) में कार्डों की सही संख्या है –
(1) 10
(2) 15
(3) 31
(4) 20
Answer: (1)
9. ‘व्यवहार ही व्यक्तित्व है’ यह कथन है –
(1) स्टेनले हॉल
(2) वेलेन्टाइन
(3) वाटसन
(4) क्रो एवं क्रो
Answer: (3)
10. अभिप्रेरणा पर किस कारक का प्रभाव नहीं पड़ता ?
a. आवश्यकता
b. भौतिक संरचना
c. वातावरण
d. जन्म-जात
Answer: C