Child Development & Pedagogy Practice Set -1
Child Development & Pedagogy : Practice Set -1
1. प्रासंगिक अन्तर्बोध परीक्षण में कितने कार्ड होते हैं –
(1) 31
(2) 30
(3) 60
(4) 10
Answer: (1)
2. राबर्ट एम. गेने द्वारा बताये गए अधिगम प्रकारों में से कौन-सा नहीं है –
(1) संकेत अधिगम
(2) शाब्दिक अधिगम
(3) प्रत्यय अधिगम
(4) अशाब्दिक अधिगम
Answer: (4)
3. ‘Motivation and Personality’ पुस्तक के लेखक हैं –
(1) पावलव
(2) थार्नडाईक
(3) ब्रुनर
(4) मैस्लो
Answer: (4)
4. विकासात्मक मनोविज्ञान का जनक है –
1. फ्रायड
2. जीन पियाजे
3. विलिं जेम्स
4. फ्रोबेल
Answer: (2)
5. किंडरगार्टन किस भाषा का शब्द है ?
a. फ्रेंच
b. जर्मन
c. स्पेनिश
d. अंग्रेजी
Answer: (B)
6. अभिप्रेरणा पर किस कारक का प्रभाव नहीं पड़ता –
1) आवश्यकता
2) वातारण
3) भौतिक संरचना
4) जन्म-जात
Answer: (2)
7. परिपक्वता का एक उदाहरण कि जब बालक सीखता है –
(1) पढ़ना
(2) चलना
(3) साइकिल चलाना
(4) चित्रांकन करना
Answer :(4)
8. बुद्धि-लब्धि शब्द का सबसे पहले प्रयोग किया था –
(1) थार्नडाईक ने
(2) विलियम स्टर्न ने
(3) अल्फ्रेड बिने ने
(4) टरमन ने
Answer :(4)
9. क्लार्क हल के सीखने के सिद्धांत में पुनर्बलन का लक्ष्य है –
(1) आवश्यकता का ह्रास
(2) प्रोत्साहन का ह्रास
(3) प्रणोद का ह्रास
(4) अभिप्रेरणा का ह्रास
Answer :(3)
10. निम्न में से कौन-सा थार्नडाईक का गौण नियम है –
(1) प्रभाव का नियम
(2) तत्परता का नियम
(3) सादृश्य अनुक्रिया का नियम
(4) अभ्यास का नियम
Answer :(3)