Psychology

Questions on Educational Psychology part-1

Questions on Educational  Psychology Helps you to crack Any TET Like HTET/CTET/RTET

मनोविज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्नोतर~

१•निम्नलिखित में से प्रेरकों का प्रकार कौनसा नहीं है ?
A प्राथमिक प्रेरक ।
B अर्जित प्रेरक ।
C जन्मजात प्रेरक ।
D उपरोक्त में से कोई नहीं । 【√】

२•जीवन का लक्ष्य ,किस प्रकार का प्रेरक है ?
A प्राथमिक प्रेरक ।
B अर्जित प्रेरक । 【√】
C जन्मजात प्रेरक ।
D उपरोक्त सभी ।

३• व्यक्तिगत रूचि ,किस प्रकार का प्रेरक है ?
A प्राथमिक प्रेरक ।
B जन्मजात प्रेरक ।
C अर्जित प्रेरक । 【√】
D उपरोक्त सभी ।

४•निम्नलिखित में से गेस्टाल्टवाद का जन्मदाता किसे कहा जाता है ?
A मैक्स वर्दाईमर को । 【√】
B कोहलर को ।
C कोफ्फा को ।
D ब्राउन को ।
५•पावलाव के सिद्धांत को कंप्यूटर स्टीमुलेशन द्वारा कौनसी मशीन बताती है ?
A होफमेन मशीन । 【√】
B कोफ्फा मशीन ।
C स्टीमुलेशन मशीन ।
D उपरोक्त में से कोई नहीं ।
६•“शिक्षा मनोविज्ञान व्यक्ति के जन्म से लेकर वृदावस्था तक सिखने के अनुभवों का वर्णन तथा व्याख्या है” ? यह कथन किस मनोवैज्ञानिक का है ?
A किल्फोर्ड का ।
B स्किनर का ।
C ब्राउन का ।
D क्रो एंड क्रो का । 【√】

७•शिक्षा प्रणाली में अनुकरण को विशेष महत्त्व देने वाले मनोविज्ञानी थे ?
A वर्दाइमर ।
B जेम्स ड्रेवर ।
C रूसो ।
D प्लेटो । 【√】

८•विज्ञान जीवित वस्तुओं के व्यवहार का विधायक विज्ञान है ।” यह कथन किसका है ?
A मेक्डूगल का । 【√】
B हरमन रोशा का ।
C सुकरात का ।
D किल्पेट्रिक का ।

९•जनतंत्रीय शिक्षा का सबसे बड़ा व्याख्याता किसे माना जाता है ?
A मेक्डूगल को ।
B हरमन रोशा को ।
C जॉन ड्यूवी को । 【√】
D सुकरात को ।

१०•“शिक्षा के द्वारा मानव व्यवहार में परिवर्तन किया जाता है तथा मानव व्यवहार का अध्ययन ही मनोविज्ञान कहलाता है ।\” यह कथन किस मनोवैज्ञानिक का है ?
A क्रो एंड क्रो का ।
B ब्राउन का । 【√】
C किल्फोर्ड का ।
D स्किनर का ।

११•“मानव व्यवहार एवं अनुभव से सम्बंधित निष्कर्षो का शिक्षा के क्षेत्र में प्रयोग शिक्षा मनोविज्ञान कहलाता है ।“ यह कथन किस मनोवैज्ञानिक का है ?
A ब्राउन का ।
B क्रो एंड क्रो का ।
C स्किनर का । 【√】
D किल्फोर्ड का ।

१२•“शिक्षा मनोविज्ञान शैक्षिक विकास का क्रमिक अध्ययन है ।” यह कथन किस मनोवैज्ञानिक का है ?
A जे.एम. स्टीफन ।
B ट्रो ।
C जेम्स ड्रेवर । 【√】
D लिंग्रेन ।

१३•“शिक्षा मनोविज्ञान शैक्षिक परिस्थितियों के मनोविज्ञान पक्षों का अध्ययन है ।“ यह कथन किस मनोवैज्ञानिक का है ?
A जेम्स ड्रेवर ।
B क्रो एंड क्रो का 【√】
C लिंग्रेन ।
D जे.एम. स्टीफन ।

१४•“शिक्षा की प्रकिया पूर्णतया मनोविज्ञान की कृपा पर निर्भर है ।” यह कथन किस मनोवैज्ञानिक का है ?
A एस.एस. चौहान ।
B जे.एम. स्टीफन ।
C लिंग्रेन ।
D बी. एन. झा । 【√】

१५•“शिक्षा मनोविज्ञान शैक्षिक परिवेश में व्यक्ति के विकास का व्यवस्थित अध्ययन है ।” यह कथन किस मनोवैज्ञानिक का है ?
A बी. एन. झा ।
B लिंग्रेन ।
C जे.एम. स्टीफन ।
D एस.एस. चौहान । 【√】

१६•यदि कोई बालक मन ही मन याद करता है तो यह कौनसी विधि कहलाती है ?
A सक्रिय विधि ।
B निष्क्रिय विधि । 【√】
C आगमन विधि ।
D आत्म मनन विधि ।

१७•नई बातों को सीखना पुरानी बातों में बाधा डालना है तथा पुरानी बातों को याद करना नईं बातों को सिखने में बाधा डालना है ।” यह कथन किस महान मनोविज्ञानी का है ?
A फ्रोबेल का ।
B फ्रायड का ।
C वुडवर्थ का । 【√】
D गिल्फोर्ड का ।

१८•निम्नलिखित में से सी.एल. हल द्वारा प्रतिपादित सिद्धांत है –
A अंतर्दृष्टि का सिद्धांत ।
B पुनर्बलन का सिद्धांत । 【√】
C क्षेत्र सिद्धांत ।
D पुनरावृति का सिद्धांत ।

१९•S-R (stimu।us-response) theory की शिक्षा में निम्नलिखित उपयोगिता है सिवाय –
A
इसमें अभ्यास द्वारा विद्यार्थी को किसी भी कार्य में कुशल बनाया जा सकता है ।
B
इसके द्वारा गलतियों एवं भूलों का निराकरण किया किया जा सकता है ।
C इसके द्वारा मनोवृतियों का विकास किया जा सकता है । 【√】
D विज्ञान व गणित विषयों के लिए अत्यंत उपयोगी ।

२०•अभिप्रेरणा तथा उद्देश्य सिखने की प्रक्रिया को क्या प्रदान करते है ?
A प्रेरणा । 【√】
B बाधा उत्पन्न करते है ।
C उपरोक्त दोनों ।
D उपरोक्त में से कोई नहीं ।

२१•“सूझ वास्तविक स्थिति का आकस्मिक , निश्चित और तात्कालिक ज्ञान है ।” यह किस मनोविज्ञानी का कथन है ?
A गेट्स का ।
B गुड का । 【√】
C प्लेटो का ।
D पीटरसन का ।

२२•“सीखना आदतों, ज्ञान और अभिवृतियों का अर्जन है ।” यह किस मनोविज्ञानी का कथन है ?
A गेट्स का ।
B क्रो एंड क्रो का । 【√】
C फ्रायड का ।
D जेम्स ड्रेवर का ।

२३•स्थानांतरण निश्चित परिस्थतियों में निश्चित मात्रा में हो सकता है ।” यह किस मनोविज्ञानी का कथन है ?
A स्किनर का ।
B थोमसन का ।
C रायबर्न का । 【√】
D हल का ।

२४•प्रेरणा कार्य को प्रारंभ करने , जारी रखने और नियमित करने की प्रक्रिया है ।” यह किस मनोविज्ञानी का कथन है ?
A गुड का । 【√】
B स्किनर का ।
C थोमसन का ।
D हल का ।

२५•निम्नलिखित में से बाह्य प्रेरणा का वास्तव में अर्थ क्या है ?
A साकारात्मक प्रेरणा को ।
B नकारात्मक प्रेरणा को । 【√】
C ज्ञानात्मक प्रेरणा को ।
D संवेगात्मक प्रेरणा को ।

२६•निम्नलिखित में से किसके द्वारा शिक्षक बालक के व्यवहार में परिवर्तन करता है ?
A पुनर्बलन द्वारा ।
B प्रशंसा द्वारा ।
C उपरोक्त दोनों के द्वारा । 【√】
D उपरोक्त में से कोई नहीं ।

२७•बालकों में अनुशासन की भावना किसको ग्रहण करने से विकसित होती है ?
A आदर्शों को ग्रहण करने से ।
B महापुरुषों की बातो व आदतों को ग्रहण करने से ।
C उत्तम गुणों को ग्रहण करने से ।
D उपरोक्त सभी से । 【√】

३०•थॉमसन के अनुसार “प्रेरणा बालकों में ————उत्पन्न करने की कला है ।” रिक्त स्थान में उपयुक्त विकल्प क्या होगा ?
A ज्ञान ।
B रूचि । 【√】
C आदर्श ।
D उपरोक्त सभी ।

३१•क्रो एंड क्रो के अनुसार “प्रेरक व्यक्ति को उस क्रिया को चुनने में सहायता देते हैं ,जिसे करने की उसकी ——– होती है ।” रिक्त स्थान में उपयुक्त विकल्प क्या होगा ?
A लगन ।
B इच्छा । 【√】
C आवश्यकता ।
D प्रवृति ।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button