General Knowledge For Competitive Exams
* सर्वग्राही रक्त समूह है – AB
* आर० एच० फैक्टर सबंधित है – रक्त से
* RH फैक्टर के खोजकर्ता – लैंड स्टीनर एवं विनर
* रक्त को शुद्ध करता है – वॄक्क (kidney)
* वॄक्क का भार होता है – 150 ग्राम
* रक्त एक विलयन है – क्षारीय
* रक्त का pH मान होता है – 7.4
* ह्र्दय की धडकन का नियंत्रक है – पेसमेकर
* शरीर से ह्रदय की ओर रक्त ले जाने
वाली रक्तवाहिनी कहलाती है – शिरा
* ह्रदय से शरीर की ओर रक्त ले जाने
वाली रक्तवाहिनी कहलाती है – धमनी
* जराविक-7 है – कृत्रिम ह्रदय
* शरीर में आक्सीजन का परिवहन – रक्त द्वारा
———————————————
• काली क्रांति – पेट्रोलियम उत्पादन
• नीली क्रांति – मछली उत्पादन
• ब्राउन क्रांति – चमड़ा / गैर पारंपरिक (भारत) / कोको उत्पादन
• गोल्डन फाइबर क्रांति – जूट उत्पादन
• स्वर्ण क्रांति – फल / कुल मिलाकर बागवानी विकास / शहद उत्पादन
• हरित क्रांति – खाद्यान्न
• ग्रे क्रांति – उर्वरक
• गुलाबी क्रांति – प्याज उत्पादन / औषधि (भारत) / झींगा उत्पादन
• लाल क्रांति – मांस और टमाटर का उत्पादन
• गोल क्रांति – आलू
• सिल्वर फाइबर क्रांति – कपास
• रजत क्रांति – अंडा / पोल्ट्री उत्पादन
• (भारत में: ऑपरेशन फ्लड) श्वेत क्रांति – दूध / डेयरी उत्पादन
• पीली क्रांति – तिलहन उत्पादन
सदाबहार क्रांति • – कृषि के समग्र
विकास.
मानव शरीर से संबंधित संख्यात्मक तथ्य
1. वस्यक व्यक्तियों में अस्थियों की संख्या : → 206
2. खोपड़ी में अस्थियां : → 28
3. कशेरुकाओ की संख्या: →33
4. पसलियों की संख्या: →24
5. गर्दन में कशेरुकाएं : →7
6. श्वसन गति : →16 बार प्रति मिनिट
7. हृदय गति : →72 बार प्रति मिनिट
8. दंत सूत्र : → 2:1:2:3
9. रक्तदाव : →120/80
10. शरीर का तापमान : → 37 डीग्री 98.4 फ़ारेनहाइट
11. लाल रक्त कणिकाओं की आयु : → 120 दिन
12. श्वेत रक्त कणिकाओ की आयु : →1 से 3 दिन
13. चेहरे की अस्थियां: → 14
14. जत्रुक की संख्या :→2
15. हथेली की अस्थियां: → 14
16 पंजे की अस्थियां: → 5
17. ह्दय की दो धड़कनों के बीच का समय : → 0.8 से.
18. एक श्वास में खीची गई वायु : →500 मि.मी.
19. सुनने की क्षमता : →20 से १२० डेसीबल
20. कुल दांत : →32
21. दूध के दांतों की संख्या : → 20
22. अक्ल दाढ निकलने की आयु : → 17 से 25 वर्ष
23. शरीर में अमीनों अम्ल की संख्या : → 22
24. शरीर में तत्वों की संखया : → 24
25. शरीर में रक्त की मात्रा : → 5 से 6 लीटर
(शरीर के भार का 7 प्रतिशत)
26. शरीर में पानी की मात्रा : → 70 प्रतिशत
27. रक्त का PH मान : → 7.4
28. ह्दय का भार : → 300 ग्राम
29. महिलाओं के ह्दय का भार → 250 ग्राम
30. रक्त संचारण में लगने वाला समय → 22 से.
31. छोटी आंत की लंबाई → 22 फीट
32. अधिकतर पाचन कहाँ होता है →छोटी आंत मेँ |
33. शरीर में पानी की मात्रा → 22 लीटर
34. मष्तिष्क का भार → 1380 ग्राम
35. महिलाओं के मष्तिष्क का भार → 1250 ग्राम
36. गुणसूत्रों की संख्या → 23 जोड़े
37. जीन्स की संख्या →97 अरब