Questions on Educational Psychology part-3
Educational Psychology Question for preparing various Competitive Test like HTET,CTET,RTET and other Exams.Here you find Question on Educational psychology part-3
६८• निम्नलिखित में से प्राथमिक प्रेरक है सिवाय –
A भूख ।
B प्यास ।
C रूचि । 【√】
D निद्रा ।
६९•निम्नलिखित में से अर्जित प्रेरक है सिवाय –
A सामूहिकता की भावना ।
B रूचि ।
C आदत ।
D भूख । 【√】
७०•“शिक्षा मनोविज्ञान वह विज्ञान है ,जिसमे छात्र , शिक्षण तथा अध्यापन का क्रमबद्ध अध्ययन किया जाता है ।” यह परिभाषा किस शिक्षा शास्त्री की है ?
A जॉन एफ.ट्रेवर्स । 【√】
B जॉन डीवी की ।
C क्रो एंड क्रो की ।
D पेस्टॉलोजी की ।
७१•निम्नलिखित में से व्यवहारवाद के प्रतिपादक है ?
A जॉन लोक ।
B वाटसन । 【√】
C कोहलर ।
D कोफ्फा ।
७२• निम्नलिखित में से साहचर्यवाद के प्रतिपादक है ?
A कोहलर ।
B कोफ्फा ।
C जॉन लोक । 【√】
D वाटसन ।
७३•निम्नलिखित में से प्रेरक सम्प्रदाय के प्रतिपादक है ?
A सिगमंड फ्रायड ।
B वर्दार्ईमर ।
C कुर्ट लेविन ।
D मेक्डूगल । 【√】
७४•निम्नलिखित में से मनोविश्लेषणात्मक सम्प्रदाय के प्रतिपादक है ?
A सिगमंड फ्रायड । 【√】
B मेक्डूगल ।
C वर्दार्ईमर ।
D कुर्ट लेविन ।
७५•निम्नलिखित में से शिक्षा मनोविज्ञान के अध्ययन क्षेत्र है ?
A बालक के वंशानुक्रम एवं वातावरण का अध्ययन ।
B बालक की विकास अवस्थाओं का अध्ययन ।
C अधिगम क्रियांओं का अध्ययन ।
D उपरोक्त सभी । 【√】
७६•निम्नलिखित में से कौनसी शिक्षा मनोविज्ञान की उपयोगिता नहीं है ?
A
शिक्षा मनोविज्ञान अध्यापक को विद्यार्थियों की विशेषताओं एवं उनके विकास का ज्ञान प्रदान करता है
B
शिक्षा मनोविज्ञान अध्यापक को विद्यार्थियों की वैयक्तिक विभिन्नताओं को समझाने में सहायता प्रदान करता है ।
C
शिक्षा मनोविज्ञान अध्यापक को उचित अध्यापन-विधि के चयन में सहायता नहीं करता है । 【√】
D
शिक्षा मनोविज्ञान अध्यापक को विद्यार्थियों के मूल्याङ्कन करने में सहायता प्रदान करता है ।
७७•निम्नलिखित में से अधिगम को अप्रभावित करने वाले कारक है ?
A बुद्धि ।
B परिपक्वता ।
C भूख । 【√】
D उत्सुकता ।
७८•21वीं शताब्दी में मनोविज्ञान का मुख्य आधार तय हुआ ?
A व्यवहार । 【√】
B आत्मा ।
C मन ।
D कोई नहीं l
७९•निम्नलिखित में से वाटसन मनोविज्ञान की किस अवधारणा को मानने वाले थे ?
A चेतनावाद को ।
B गेस्टाल्टवाद को ।
C व्यवहारवाद को । 【√】
D उपरोक्त सभी को ।
८०•“किसी भी बच्चे को उचित वातावरण एवं व्यवहार देकर उसे इच्छित दिशा में मोड़ा जा सकता है ।“ यह परिभाषा किस मनोवैज्ञानिक की परिभाषा से मिलती जुलती है ?
A वुडवर्थ की ।
B कोहलर की ।
C स्किनर की ।
D वाटसन की । 【√】
८१•निम्नलिखित में से 1912 में किस सम्प्रदाय का प्रतिपादन हुआ ?
A गेस्टाल्ट सम्प्रदाय का । 【√】
B प्रेरक सम्प्रदाय का ।
C मनो-विशलेषणात्मक सम्प्रदाय का ।
D सह्चार्यवाद सम्प्रदाय का ।
८२•वुडवर्थ के अनुसार अन्तःदृष्टि किस प्रकार की दृष्टि होती है ?
A पश्चात् दृष्टी ।
B पूर्व दृष्टि । 【√】
C पूर्व दृष्टि एवं पश्चात् दृष्टी दोनों ।
D उपरोक्त सभी ।
८३•निम्नलिखित में से चिम्पेजियों पर प्रयोग किसके द्वारा किया गया ?
A कोफ्फा के द्वारा ।
B वर्दाइमर के द्वारा ।
C कोहलर के द्वारा । 【√】
D उपरोक्त सभी के द्वारा ।
८४•कोहलर द्वारा चिम्पेजियों पर किया गया प्रयोग किससे सम्बंधित था ?
A सूझ से ।
B अन्तःदृष्टी से ।
C अन्तःदृष्टी तथा सूझ दोनों से ।
D उपरोक्त सभी । 【√】
८५•निम्नलिखित में से कार्ल रोजर्स द्वारा सिद्धांत प्रतिपादित किया गया ?
A पर्यावरणीय सिद्धांत । 【√】
B अन्तःदृष्टी का सिद्धांत ।
C सूझ का सिद्धांत ।
D उपरोक्त सभी ।
८६•निम्नलिखित में से आलपोर्ट किस व्यवस्था के प्रबल समर्थक थे ?
A पर्यावरणीय व्यवस्था ।
B सह्चार्यवाद व्यवस्था ।
C उपरोक्त में से कोई नहीं ।
D आत्म बिन्दुरेखीय व्यवस्था । 【√】
८७•आलपोर्ट ने सर्वप्रथम किन गुणों से सम्बंधित विशलेषण किया ?
A अन्तःदृष्टि से सम्बंधित गुणों का ।
B व्यावहारिक गुणों का । 【√】
C व्यक्तित्व सम्बन्धी गुणों का ।
D उपरोक्त सभी का ।
८८•जेम्स ड्रेवर ने मनोविज्ञान को किस प्रकार का विज्ञान माना है ?
A अशुद्ध विज्ञान ।
B आंशिक विज्ञान ।
C शुद्ध विज्ञान । 【√】
D उपरोक्त सभी ।
८९•मनोविज्ञान के सम्बन्ध में मैक्डूगल की परिभाषा है ?
A “मनोविज्ञान आचरण तथा व्यवहार का यथार्थ विज्ञान है ।” 【√】
B
“किसी व्यक्ति के जन्म से लेकर वृद्धावस्था तक के अधिगम अनुभवों का वर्णन तथा धारणा ही मनोविज्ञान है ।”
C “मनोविज्ञान शिक्षा का आधारभूत विज्ञान है ?
D
“मुझे बच्चा दो और बताओ कि उसे क्या बनाऊं इंजीनियर , डॉक्टर या अन्य।”
९०• एक छात्र के अधिगम पर उसकी आर्थिक स्थति का किस प्रकार प्रभाव पड़ता है ?
A अमीर छात्र अधिक अधिगम करता है ।
B किसी प्रकार का प्रभाव नहीं पड़ता है । 【√】
C गरीब छात्र कम अधिगम करता है ।
D उपरोक्त में से कोई नहीं ।
९१•निम्नलिखित में से किस मनोवैज्ञानिक ने अपने प्रयोग कुत्ते पर किये ?
A थोर्नडाईक ने ।
B बागले ने ।
C पॉवलोव ने । 【√】
D कोहलर ने ।
९२•कोहलर ने “सुल्तान” पर प्रयोग किया । सुलतान किसका नाम था ?
A व्यक्ति का नाम ।
B चिम्पाजी । 【√】
C कुता ।
D चूहा ।
९३•काम प्रवृति पर सबसे अधिक बल किस मनोवैज्ञानिक ने दिया ?
A बी.एफ. स्किनर ने ।
B हेगर्टी ने ।
C सिगमंड फ्रायड ने । 【√】
D थर्स्टन ने ।
९४•तत्परता का नियम” अधिगम का किस प्रकार का नियम है ?
A मुख्य नियम । 【√】
B सहायक नियम ।
C गौण नियम ।
D उपरोक्त सभी ।
९५•थोर्नडाईक के अधिगम नियम में सर्वाधिक प्रधानता किसको है ?
A तत्परता को ।
B अभ्यास को । 【√】
C काम प्रवृति को ।
D प्रभाव को ।
९६•अधिगम का ठोस सिद्धांत” किस मनोवैज्ञानिक द्वारा दिया गया ?
A बी.एफ. स्किनर द्वारा ।
B हेगर्टी द्वारा ।
C थोर्नडाईक द्वारा । 【√】
D थर्स्टन द्वारा ।
९७•निम्नलिखित में से किसके अनुकरण से बालक नया ज्ञान प्राप्त करता है ?
A शिक्षकों के ।
B दोस्तों ( सहपाठियों ) के ।
C माता-पिता के ।
D उपरोक्त सभी के । 【√】
९८•निम्नलिखित में से अधिगम को प्रभावित करने वाले कारक है सिवाय –
A अभिप्रेरणा ।
B रूचि ।
C शारीरिक शक्ति । 【√】
D पुनर्बलन ।
९७•निम्नलिखित में से काम किस प्रकार का प्रेरक है ?
A अर्जित प्रेरक ।
B इच्छित प्रेरक ।
C प्राकृतिक प्रेरक । 【√】
D उपरोक्त सभी प्रकार का ।
९८•स्प्ष्टता के नियम में विचार होते है –
A स्प्ष्ट । 【√】
B अस्प्ष्ट ।
C सामान्य ।
D उपरोक्त में से कोई नहीं ।
९९•सन् 1879 में वुंट ने किस विधि को व्यवहारिक प्रयोग के रुप में आरम्भ किया ?
A जीवनवृत विधि ।
B प्रयोगात्मक विधि को । 【√】
C प्रश्नावली विधि ।
D मनोविश्लेषणात्मक विधि ।
१००अनुभव एवं प्रक्षिक्षण द्वारा व्यवहार में परिवर्तन लाना क्या कहलाता है ?
A प्रेरकों का शमन ।
B व्यवहार कुशलता ।
C सभ्यता ।
D अधिगम । 【√】
१०१•निम्नलिखित में से आदत होती है –
A संवेदनात्मक क्रिया ।
B मूल संवेगात्मक क्रिया ।
C पूर्व अनुभवों की पुनरावृति । 【√】
D उपरोक्त सभी ।
१०२•ज्ञानात्मक अधिगम , गामक अधिगम संवेदनात्मक अधिगम क्या है ?
A अधिगम के प्रकार । 【√】
B अधिगम की अवस्था ।
C अधिगम की प्रकृति ।
D अधिगम स्थानांतरण ।
१०३• बी.एफ. स्किनर का टेंटोफोन किसका आकलन करता है ?
A मानसिक स्तर का ।
B व्यक्तित्व का । 【√】
C अधिगम स्थानान्तरण का
D उपरोक्त सभी का ।
१०४•प्रसिद्ध मनोवैज्ञानिक एन.ए. क्राउडर किस प्रकार के अनुदेशन के जनक थे ?
A शाखात्मक अभिक्रमित अनुदेशन के ।
B अनुकूलित अभिक्रमित अनुदेशन के ।
C श्रृंखला अभिक्रमित अनुदेशन के । 【√】
D उपरोक्त सभी के ।
१०५• साईमन बिने के अनुसार बुद्धि क्या है ?
A पहचानने तथा सुनने की शक्ति । 【√】
B केवल सुनने की शक्ति ।
C केवल पहचानने की शक्ति ।
D उपरोक्त में से कोई नहीं ।
१०६•उतेजक-अनुकूलन सिद्धांत का सम्बन्ध किस मनोवैज्ञानिक से है ?
A बी.एफ. स्किनर से ।
B थोर्नडाईक से । 【√】
C हेगर्टी से ।
D थर्स्टन से ।
१०७•निम्नलिखित में से किस महान मनोविज्ञानी ने बिल्ली पर प्रयोग करके प्रयत्न एवं भूल का सिद्धांत प्रतिपादित किया ?
A स्किनर ने ।
B पॉवलोव ने ।
C कोहलर ने ।
D थोर्नडाईक ने । 【√】
१०८• पुनरावृति का सिद्धांत किस प्रसिद्ध मनोविज्ञानी से सम्बंधित है ?
A थर्स्टन से ।
B स्टेनले हॉल से । 【√】
C स्किनर से ।
D फ्रायड से ।
१०९•अधिगम से सम्बंधित बहु प्रतिक्रिया का नियम किस श्रेणी का नियम है ?
A मुख्य नियम ।
B गौण नियम । 【√】
C मुख्य एवं गौण दोनों प्रकार का ।
D उपरोक्त में से कोई नहीं ।
११० निम्नलिखित में से कौनसी अधिगम की विधि है ?
A छूकर सीखना ।
B सुनकर सिखना ।
C करके सिखना । 【√】
D उपरोक्त सभी ।